
जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम मधेपुरा मो. वलागउददीन ने प्रबंध
निदेशक निगम पटना
को सहायक प्रबंधक के खिलाफ अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित
रहने तथा कर्त्तव्य में लापरवाही तथा गोदाम के कार्य बाधित करने के आरोप लगाते हुए पत्र लिखा था, जिसके आलोक में
प्रबंध निदेशक निगम पटना ने संविदा के आधार पर नियुक्त राम बाबू को
तत्काल प्रभाव से उसकी संविदा समाप्त कर सेवामुक्त कर दिया. श्री
उद्दीन ने तत्काल प्रभाव से ऐजीम आशा कुमारी को गोदाम का
प्रभार लेने के लिए नियुक्त किया. हालांकि एजीएम आशा
कुमारी ने सबकुछ मिलान करने के बाद प्रभार लेने की बात कही.
सिंहेश्वर बीडीओ अजीत कुमार ने कानूनी खानापूर्ति करते
हुए इसकी सूचना थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दिया. मौके पर अनि शंभू कुमार , सत्यदेव प्रसाद सिंह , बीपीआरओ सतीश कुमार, रामचंद्र साह, लिपिक इजहार
आलम, अनुसेवक अरूण कुमार , इरशाद आलम, मो. जाकिर कैमरा मैन
मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक को किया बर्खास्त: लापरवाही का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 04, 2015
Rating:

No comments: