मधेपुरा जिला का शातिर अपराधी और चोरी तथा बाइक लुटेरों का सरगना माना जाने वाले सोनू
सिंह को सिंहेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार
करने में बड़ी सफलता हासिल की है.
जानकारी के अनुसार आज थानाध्यक्ष राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कई मोटरसाइकिल लूट काण्ड का शातिर अपराधी सोनू सिंह अपने
घर पर आया है. सूचना के आधार पर प्रभारी ने रामपट्टी में उसे दबोच लिया.
बताया गया कि हाल में ही बैरबन्ना निवासी
विपत गुप्ता की मोटरसायकिल हीरो पैशन प्रो (बीआर 43 4057) को सोनू के द्वारा लूट लिया गया था, जिसका
काण्ड संख्या 107/15 है. वहीँ काण्ड संख्या 108/15 भी उसी के नाम पर दर्ज है जिसमे बैरबन्ना निवासी
मो. हलीम की स्प्लेंडर प्लस ( बीआर 43 सी 7317) को
केला बगान के पास लूट लिया गया था. जानकारी दी गई कि पूर्व
में भी छः मामले उस पर दर्ज हैं और सिंहेश्वर थाना काण्ड संख्या 51/11 में वह चार्टशीटेड
है, जबकि काण्ड संख्या 115/12 ,
128 /12, 156/12, 180/13 , 181/13 में पुलिस को सोनू सिंह की तलाश थी.
कई मोटरसायकिल लूट कांड का वांछित सोनू सिंह गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 04, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 04, 2015
Rating:
No comments: