मधेपुरा
जिला मुख्यालय के वार्ड नं. 14 में एफसीआई गोदाम के पास रहने वाले अशोक कुमार वर्मा
के पिता गत 25 जुलाई से ही लापता हैं.
मधेपुरा थाना को दिए गए आवेदन में श्री वर्मा
ने बताया है कि पिता श्री राजेन्द्र प्रसाद कंठ की उम्र 75-80 वर्ष है और उनकी याद्दाश्त
कमजोर है. बताया गया कि वे धोती, कुर्ता तथा हवाई चप्पल पहने हुए थे और उस दिन शाम के
करीब 5 बजे वे बाजार के लिए निकले पर वापस नहीं लौटे. अशोक कुमार वर्मा और उनके परिजनों
ने उनकी काफी तलाश की, पर असफलता ही हाथ लगी. तब जाकर उन लोगों ने पुलिस में गुमशुदगी
की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
मधेपुरा टाइम्स अपने जागरूक पाठकों से अनुरोध
करती है कि यदि उन्हें कहीं भी अशोक कुमार वर्मा के पिता के बारे में कोई जानकारी मिले
तो वे कृपया उनके मोबाइल नं. 9939218300 या 8986352934 पर सूचित करें. आप मधेपुरा टाइम्स
को भी 9472600988 पर सूचना दे सकते हैं.
जिला मुख्यालय में वृद्ध के लापता होने से परिजन परेशान: आपके मदद की दरकार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 27, 2015
Rating:

No comments: