मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के अंतर्गत भवानीपुर पंचायत में सरकार द्वारा दी गई जमीन महादलितों के लिए बना जंजाल. कब्जे
को लेकर दोनों पक्षों
में जमकर मारपीट हुई. मारपीट
की घटना में पांच
महादलित सहित आठ लोग
गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज पीएचसी सिंहेश्वर में चल रहा है.
घटना के बावत दिनेश ऋषिदेव ने बताया कि “डीएम
साहब हमरा और के भवानीपुर आएब
कै जमीन के
पर्चा दलकै. घर बनवइलय जाय छीय तै बनवइलय नय दै छैय. आय छप्पर चढाबे रीहे त उसब मायरपीट के देह
कपार तौइर दलकैय.”
वही दूसरे पक्ष के सतनारायण यादव का कहना है कि
सीओ साहब जानबूझकर हमलोगों
का जमीन का पर्चा काट दिया. जिसके विरोध मे हमलोग कोर्ट गये. कोर्ट
का फैसला
आने से पहले ही ये लोग जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं.
जानकारी दी गई कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिलाधिकारी गोपाल
मीणा के द्वारा 73 महादलीतो
को जमीन का
पर्चा दिया गया था. जिसमें
एक एकड़ के एक प्लॉट में 34 महादलितों को पर्चा मिला था.
कुछ
दिनों पहले महादलितों ने जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए अंचल कार्यालय का
घेराव किया था. लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं नवपदस्थापित सीओ ने महादलितों के घर जाकर जमीन
पर घर बनाने का आदेश दिया था और घर बनाने से रोकने वालो
को जेल भिजवाने का आश्वासन भी दिया गया था. लेकिन आज घटना के 6
घंटे बाद भी सीओ साहब
को घटना की जानकारी नहीं हुई थी.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया मामले में
प्राथमिकी दर्ज की जा
रही है, दोषियों पर कार्रवाई
की जाएगी.
पर्चे वाली जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में भिडंत: 5 महादलित समेत 8 घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 04, 2015
Rating:
No comments: