दो अलग अलग घटनाओं
में बेखौफ
अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक और मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया. दूसरी ओर बैंक से रूपये
निकाल कर घर जा रहे एक ग्रामीण के रूपये अपराधियों ने हथियार के बल पर छीन लिए.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन के 12 बजे
भवानीपुर निवासी शंभू चौधरी एसबीआई
सुखासन से निजी कार्य के लिए 20 हजार रुपये की निकासी कर घर जा रहे थे. घर जाने के क्रम में भवानीपुर नहर से पूरब बहियार के पास
हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों ने शम्भू चौधरी से रूपये छीन लिए. घटना के बाद थाना अध्यक्ष ने घटनास्थल
पर पहुंच कर मामले की
जांच की.
जबकि दूसरी ओर संतोष कुमार लगभग
8 बजे मधेपुरा
बस स्टैंड के पास से अपने घर बारी टोला
रामनगर शंकरपुर जा रहे थे. डंडारी के पास
हथियार से लैस तीन अज्ञात अपराधियों
ने हथियार के बल पर
उनकी बाइक होण्डा ड्रीम बीआर 43 ई 2629 और मोबाइल फोन छीन लिया. संतोष कुमार ने बताया अपराधी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर गमछा लगाये हुये थे.
दोनों मामलों में पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. वही
इस तरह की घटना से अपराधियों का मनोबल सातवें
आसमान पर हैं जबकि आम
आदमी खौफ के साये में जीने लगे हैं.
अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर: लूट की दो घटनाओं को दिया अंजाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 19, 2015
Rating:

No comments: