
बीती
रात करीब 11 बजे जब मधेपुरा जिला के एनएच-106 पर चांदनी चौक के निकट भयानक आवाज
हुई तो भूकंप से डरे लोगों को एकबार तो लगा कि कहीं फिर किसी प्रलय का आगमन तो
नहीं हो गया है?
पर आवाज
की दिशा में जाने पर लोगों ने पाया कि दो ट्रकों की भयानक टक्कर हुई है जिसमें
दोनों ड्राइवर समेत ट्रकों पर सवार चार अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. पुलिस
को सूचना दी गई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया. जानकारी दे गई कि एक
ट्रक सहरसा की थी और दूसरी पूर्णियां की जो आमने-सामने टकरा गई और दोनों ट्रक भी
क्षतिग्रस्त हो गई.
दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर: भयानक आवाज से गूंजा इलाका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 06, 2015
Rating:

No comments: