भारतीय स्टेट बैंक द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण शिविर
में मधेपुरा सिटी मुख्य शाखा में आज एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने
ग्राहकों को एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ग्रीन चैनल, कैश डिपोजिट
मशीन, सेल्फ कियोस्क मशीन, विभिन्न प्रकार के कार्ड समेत अन्य तकनीकी उपकरणों
द्वारा बैंकिंग की विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने
कहा कि आपका समय बहुमूल्य है, आप हमें दो घंटे का समय दें, हम आपके जीवन के कई
घंटे बचा देंगे. उन्होंने कहा कि बैंक में बढते खातों की संख्यां और ग्राहकों को
अच्छी सेवा देने के लिए अब वैकल्पिक बैंकिंग माध्यम को अपनाना आवश्यक हो गया है.
सिटी शाखा के प्रबंधक दिलीप कुमार ने कहा कि वैकल्पिक माध्यम द्वारा बैंकिंग
बिलकुल सुरक्षित है और ये अत्यंत ही जरूरी है कि आप अपना पासवर्ड किसी को भी नहीं
बताएं. बैंक आपसे कभी आपका पिन नं. नहीं मांगता है, यदि कोई पूछे तो समझिये कि वह
धोखाधड़ी की नीयत से मांग रहा है.
इस अवसर
पर बीएनएमयू शाखा प्रबंधक अजय कुमार एवं लालपुर शाखा के प्रबंधक राकेश कुमार
गुप्ता के अलावे राजीव सर्राफ, रंजेश कुमार, अशोक चौधरी, रमण कुमार, नवीन कुमार,
रणधीर कुमार, राजलक्ष्मी, पवन सिंह आदि उपस्थित थे.
‘आप हमें दो घंटे दें, हम आपके जीवन के कई घंटे बचा देंगे’: अधिकारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 15, 2015
Rating:
No comments: