
श्री
राही ने कहा जब तक किसान सलाहकार की सेवा को स्थाई
नहीं किया जाता है तथा किसान सलाहकार
की सेवा
को भीएलडबलू या वीईडबलु में
समायोजित नहीं कर दिया जाता है तबतक
आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने ने किसान सलाहकारों से आहवान किया कि जिले के
सभी किसान सलाहकार चट्टानी एकता के साथ संघ के साथ खडे रहे. ताकि सरकार को हमारी नयायोचित मांग मानने को विवश हो. धरना समाप्ती के बाद धरनार्थियो का एक शिष्टमंडल बीएओ तरूण कुमार मिश्र
से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम से दो
सूत्री मांग का पत्र सौंपा. धरना कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निर्भय कुमार ने की मौके पर रितेश
कुमार, जिला मीडिया प्रभारी शंभू
सागर, सकल देव कुमार,
नरेंद्र कुमार यादव, दामोदर राम, शैलेंद्र राम,
राधाकांत रमन आदि
मौजूद थे.
कहते है बीऐओ :- 22 मई से किसान सलाहकारों के अनिश्चित कालीन हडताल पर चले जाने के कारण कार्यालय कार्य को संपादित करने में काफी परेशानी हो रही है खासकर फसल क्षति अनुदान मुआवजा राशि के भुगतान मे किसान सलाहकारों का सहयोग नहीं मिलने के कारण परेशानी हो रही है.
किसान सलाहकारों ने किया बीएओ कार्यालय में तालाबंदी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 25, 2015
Rating:

No comments: