जागरूकता के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली आकर्षक रैली

मधेपुरा के बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय अंतर विवि एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने जन जागरुकता रैली निकाली.
विभिन्न वि.वि. के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक विवि से निकल कर शहर के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए फिर वि.वि. पहुंचे. रैली को प्रतिकुलपति डॉ० जे.पी.एन. झा एवं कुलसचिव डॉ. के.पी. सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्वयंसेवक नशामुक्त समाज, पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, ब्लड डोनेशन आदि की जानकारी देने के लिए नारे लगा रहे थे.  पीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ० के पी यादव ने कॉलेज परिसर में ठंढा पानी और शरबत पिला कर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह इस वि.वि. के लिए गौरव की बात है कि राज्य के अन्य वि.वि. के लडकों ने यहां लोगों को जागरुक किया.
रैली का नेतृत्व वि.वि. समन्वयक डॉ. अब्दुल लतीफ ने किया. रैली में एड्स नियंत्रण समिति पटना के प्रोग्राम मेनेजर डॉ. अजीत शाही, डिप्टी डायरेक्टर आलोक कुमार, आपदा प्रबंधन के अमन कुमार, सीएम साइंस कॉलेज के पी.ओ. संजय परमार, वीर कुंवर सिंह विवि की पी.ओ. डॉ०  किरण, बिहार वि.वि. मुजफफरपुर के पी.ओ. डॉ० इंदूधर झा, मगध विवि बोधगया के पी.ओ. डॉ० अमरेंद्र कुमार सिंह, के.एस. संस्कृत वि.वि. दरभंगा की पी.ओ. डॉ० रेणुका सिंहा, टीएम भागलपुर विवि के पी.ओ. डॉ० बलवीर कुमार सिंह, एलएनएमयू दरभंगा के पी.ओ. डॉ० शिशिर कुमार झा, पटना विवि के दलनायक कौशल कुमार सहित बी.एन. मंडल वि.वि. के आरती झा, डॉ० तंद्रा शरण, मनोज कुमार, चंदन कुमारी, मुजीबर्रहमान, विशुनदेव सिंह, डॉ० अभय कुमार, डॉ० बेचन यादव, अनिल कुमार, बिजेंद्र मेहता, अरविंद कुमार व अन्य मौजूद थे. 
जागरूकता के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली आकर्षक रैली जागरूकता के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली आकर्षक रैली Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 16, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.