नए डेंटल हॉस्पिटल का जिप अध्यक्षा ने फीता काटकर किया उदघाटन

मधेपुरा जिला मुख्यालय के बाय पास रोड में आज निशांत डेंटल हॉस्पीटल एंड इम्प्लांट सेंटर का उदघाटन जिला परिषद् अध्यक्षा मंजू देवी ने फीता काटकर किया.
      मधेपुरा के बाय पास रोड में केशव कन्या हाई स्कूल के निकट हुए नए डेंटल हॉस्पिटल के उदघाटन समारोह में मधेपुरा के डीडीसी मिथिलेश कुमार, एसडीओ विमल कुमार सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक डा० अरूण कुमार मंडल, मधेपुरा महिला कॉलेज की प्राचार्या डा० पूनम यादव, वेद व्यास कॉलेज के प्राचार्य डा० रामचंद्र प्रसाद, डा० शांति यादव, डा० भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, डा० श्यामल प्रसाद यादव, डा० अरूण कुमार यादव, ध्यानी यादव समेत जिले के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
      हॉस्पिटल के उदघाटन के बाद उपस्थित अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया. इस अवसर पर सबों ने अस्पताल को स्थापित करने वाले डेंटिस्ट डा० नीरव निशांत को सफलता हेतु शुभकामनाएं भी दी.
      मधेपुरा के प्रसिद्ध साहित्यकार डा० भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने डा० निशांत को एक ग्रीटिंग कार्ड भेंट किया जिसपर लिखा था-
पहले होता यह मन विकृत|
 तब तन को रोग पकड़ता है||
 होता है वह सफल चिकित्सक जो|
 उपचार उभय का करता है||
नए डेंटल हॉस्पिटल का जिप अध्यक्षा ने फीता काटकर किया उदघाटन नए डेंटल हॉस्पिटल का जिप अध्यक्षा ने फीता काटकर किया उदघाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 04, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.