|दिव्य प्रकाश|23 अप्रैल 2015|
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड में एक तालाब में नहाने
के दौरान डूबने से 9 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई है. मृतक बालक बिहारीगंज के कुस्थन निवासी
जुबेर का पुत्र था. मृतक बच्चे का नाम दिलदार था.
मिली जानकारी के अनुसार दिलदार अपने घर
कुस्थन से तीन किलोमीटर दूर रेलवे लाइन सिग्नल के पास बने तालाब में नहाने गया था.
प्रत्यक्षदर्शी एक अन्य लड़के साबिद ने बताया कि हुलो, साहीद, दिलदार के साथ वह खुद
उक्त तालाब में नहा रहा था. इसी बीच अधिक पानी मे चले जाने से दिलदार डूब गया और उसे
बचाया नहीं जा सका.
घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा
हुआ था.
तालाब में नहाते समय डूबने से 9 वर्षीय लड़के की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 23, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 23, 2015
Rating:

No comments: