मधेपुरा जिले के मुरलीगंज वार्ड नं.8, गोस्वामी टोला
की रेखा देवी के साथ जो हादसा हुआ उसने एक बार फिर ये दर्शा दिया कि जीवन
क्षणभंगुर है और मौत तय है चाहे वो कल आए या फिर आज इसी वक्त.
मिली
जानकारी के अनुसार रेखा देवी (42) आज दिन में भतीजे की शादी में शरीक होने सहरसा
के लिए निकली थी. मधेपुरा जिला मुख्यालय के पास मानिकपुर केव निकट एक बस ने उस ऑटो
को ठोकर मार दी, जिसमें रेखा सवार थी. रेखा संतुलन खोकर ऑटो से नीचे सड़क पर गिर
गई. पर शायद ये बात किसी को पता नहीं थी कि ऑटो से गिरकर भले रेखा बच सकती थी, पर
मौत एक ट्रक के रूप में पीछे से आ रही थी जिसने महिला को कुचल दिया और उसकी मौत हो
गई.
जीवन क्षणभंगुर है और मौत तय: बस की ठोकर से गिरी, ट्रक से कुचली गई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 30, 2015
Rating:

No comments: