
पूरे
जिले में जहाँ पीडितों की सूची तैयार कर ली गई है वहीँ तूफ़ान पीड़ितों का वर्गीकरण
कर राहत पहुंचाने के काम में भी जिला प्रशासन की ओर से काफी तेजी लाई गई है. इससे
पहले जहाँ जिले के प्रभावित गाँवों के प्रभावित परिवारों के बीच बड़े पैमाने पर प्लास्टिक
शीट्स का वितरण किया गया और आपदा के दौरान मृतकों के परिजनों को चेक की राशि
प्रदान की गई वहीँ अब गृह क्षति और फसल क्षति से प्रभावित लोगों को सरकार द्वारा
तय राशि से सम्बंधित चेक और अनाज वितरण का कार्य भी तेज कर दिया गया है.
उधर
राहत न मिलने से आक्रोशित लोगों की बड़ी संख्यां अब भी है, जो क्षति का दावा कर रहे
हैं. अब देखना है कि जिला प्रशासन वास्तविक पीड़ितों के बिच कबतक राहत वितरण कार्य
संपन्न कर पाती है और क्षति के नाम पर राहत के फर्जी दावेदारों से कैसे निबटती है? (नि० सं०)
जिला प्रशासन का राहत कार्य: चेक से लेकर अनाज वितरण में तेजी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 30, 2015
Rating:

No comments: