मधेपुरा जिले के सांसद शरद यादव के आदर्श
गाँव के किसान परेशान हैं. परेशान किसानों ने आज धान जलाकर घंटों एन० एच० 107 के
विश्वकर्मा चौक पर बवाल काटा. किसानों का आरोप था कि सांसद शरद यादव के आदर्श ग्राम
बालम-गढिया पंचायत में अब तक धान खरीद का कार्य शुरू नहीं हुआ है. किसानों को
अधिकारी झांसा देकर दो माह से दौड़ा रहे हैं और अब कहने लगे हैं कि धान नहीं लेंगे.
इसी बात से परेशान
किसानों ने आज अपने ही धान को जलाकर उग्र प्रदर्शन किया. इस बाबत एफ० सी० आई० के
प्रबंधक कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. स्थानीय राजद सांसद पप्पू यादव ने
भी किसानों के मुददे पर हाथ खड़े कर दिये और कहा कि ये व्यवस्था ही किसान के लिए नहीं
बनी है. हम किसानों के दर्द को समझते हैं और हम उनके आंसू पोछने के अलावे कुछ नहीं
कर सकते.
सांसद शरद यादव के आदर्श गाँव बालम-गढिया के किसानों ने धान जलाकर किया प्रदर्शन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 24, 2015
Rating:

No comments: