संबंध की मर्यादा को आज एक बेटे ने अपने पिता की
हत्या कर तार-तार कर दिया. मधेपुरा जिले के भर्राही ओपी क्षेत्र के भीमपुरा
सुन्दरपट्टी में एक बुजुर्ग की हत्या के पीछे की वजह सम्पति का लोभ तो है ही, साथ
ही पिता देबू शर्मा (उम्र करीब 60 वर्ष) का हत्यारा धीरेन्द्र शर्मा के नशे में
रहने तथा मनबढ़ू होने की भी बात सामने आई है.
मिली
जानकारी के अनुसार मृतक देबू शर्मा बँसबिट्टी में बांस कटवा रहा था. बांस काटने के
कुल्हाड़ी से ही बेटे ने पूर्व से चले आ रहे संपत्ति विवाद के कारण पिता की हत्या
कर दी.
घटना के
बाद से हत्यारा पुत्र फरार है. हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापामारी
जारी है.
कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर पिता की कर दी हत्या: नशे का आदी था हत्यारा पुत्र
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 22, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 22, 2015
Rating:


No comments: