मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू: तैयारी पूरी, कदाचारमुक्त होगी परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2015 (मैट्रिक) की मधेपुरा जिले में सारी तैयारी कर ली गई है. जिले के कुल 30 परीक्षा केन्द्र पर कुल 29 हजार 323 परीक्षार्थियों के शामिल होने की व्यवस्था है.
      मधेपुरा अनुमंडल में बनाये गए 24 तथा उदाकिशुनगंज अनुमंडल में बनाये गए 6 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली परीक्षाओं में पवित्रता बनाये रखने की जिम्मेवारी प्रशासन ने खुद लेते हुए इसकी जवाबदेही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा वीक्षकों और कर्मचारियों पर डाली है.
      दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा 17 मार्च से प्रारम्भ होकर 24 मार्च तक चलेगी. जिला प्रशासन ने जिलाधिकारी गोपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के हस्ताक्षर से पूरी परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं. सभी केन्द्रों पर पुलिस बल की समुचित व्यवस्था में परीक्षा को स्वच्छ बनाने और कदाचार पर अंकुश लगाने के निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारियों को दे दिए हैं.
(नि० सं०)
मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू: तैयारी पूरी, कदाचारमुक्त होगी परीक्षा मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू: तैयारी पूरी, कदाचारमुक्त होगी परीक्षा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 17, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.