मधेपुरा के एसपी के जनता दरबार
में आये कई मामले ऐसे होते हैं जिनकी कहानी को जानकर लोग सन्न रह जाते हैं.
मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में आज मामले तो कई आये पर एक मामला ऐसा
भी था जिसमें संपत्ति के लोभ की वजह से संबंधों के बिखराव को आसानी से देखा जा
सकता है.
जिले के
आलमनगर थाना के जगदीशपुर गाँव के महेश्वरी महतो ने मधेपुरा के एसपी आशीष भारती से
अपने जान की गुहार लगाते हुए कहा कि उनका बड़ा बेटा भगवान महतो और पुतोहू रूपये के
लिए उनपर जमीन लिख देने का दवाब डालकर उनके साथ मारपीट करता है. उसे डर है कि कहीं
वे उनकी हत्या न कर दें. महेश्वरी ने बताया कि उसका बेटा पूरी तरह से बहू के वश
में है जबकि उसकी बहू अपने बहनोई के साथ रहने अक्सर दिल्ली चली जाती है.
एसपी ने
समस्या सुनकर सम्बंधित थाना को मामले की पूरी जांच का निर्देश दे दिया है.
‘बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रूपैया’: पैसे के लिए बाप को मारता है बेटा-बहू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 19, 2015
Rating:

No comments: