जिलाधिकारी का जनता दरबार: कई तरह की शिकायत

मधेपुरा के जिलाधिकारी के जनता दरबार में आज भीड़ सामान्यतया कुछ कम दिखी. जिले में इन्टरमीडिएट की परीक्षा चल रही है और आवागमन में परेशानी इसकी वजह हो सकती है.
      जनता दरबार में आज विभिन्न तरह की समस्यायों से सम्बंधित शिकायतें लेकर लोग पहुंचे थे. मुरलीगंज थाना के नाढ़ी पंचायत के राधेश्याम राम ने आरोप लगाया कि इंदिरा आवास देने के नाम पर उनसे घूस माँगा जा रहा है. वहीँ तुलसीबाड़ी राजपुर के अभिनन्दन यादव की शिकायत थी कि कोसी पुनर्वास योजना के तहत लाभ के लिए उनका खाता अभी तक नहीं खोला गया है जबकि वे इस दायरे में आते हैं.
      इसी तरह कुछ मामले आंगनबाड़ी केन्द्रों से जुड़े हुए थे कोई सड़क में जमीन चले जाने की मुआवजे की मांग को लेकर शिकायत करने जनता दरबार पहुंचा था.
      जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने जनता दरबार के पहुंचे फरियादियों की शिकायतें ध्यान से सुनीं और सम्बंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी का जनता दरबार: कई तरह की शिकायत जिलाधिकारी का जनता दरबार: कई तरह की शिकायत   Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 19, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.