मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में एक चाय बेचने वाली महिला
के साथ अश्लील बात करने के आरोपी मुरलीगंज थाना में पदस्थापित एएसआई कृत्यानंद पासवान
का स्थानांतरण कर दिया गया है.
कल महिला ने आरोप लगाया था कि
दारोगा जी उसके दूकान पर आकरउससे रात बिताने का रेट पूछे थे जिसके बाद महिला ने
दारोगा पर हाथ भी उठा दिया था. मामले ने तूल पकड़ा और आज मामले की तहकीकात करने
मधेपुरा के सदर इन्स्पेक्टर नवीन कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने यह जानकारी दी कि
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एएसआई कृत्यानंद पासवान को मुरलीगंज से हटा दिया गया
है.
जांच के बावत इन्स्पेक्टर श्री
सिंह ने कहा कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपा जाएगा.
महिला का रेट पूछने वाले दारोगा का हुआ ट्रांसफर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 18, 2015
Rating:

No comments: