चौ़सा में जन्मा दो सर, दो पूँछ और छ: पैरों वाला अजूबा बछड़ा

शारीरिक विकृति के साथ जन्म लेने की घटना मनुष्य समेत करीब सारे जीवों में होती है. पर अक्सर देखा गया है कि अधिक शारीरिक विकृति वाले जन्म के बाद शायद ही जिन्दा रह पाते हैं.
आज मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के घोषई पंचायत के केलाबाड़ी वार्ड नं० 11 में  एक किसान शोसिन्दर मंडल के घर एक गाय ने अजूबा बच्चे को जन्म दिया. बछड़े को  दो मुंह, दो पूंछ और छः पैर थे. गाय के इस अजूबे बच्चे को देखने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी. पर जन्म के कुछ ही देर बाद बछड़े की मौत हो गई.
चौ़सा में जन्मा दो सर, दो पूँछ और छ: पैरों वाला अजूबा बछड़ा चौ़सा में जन्मा दो सर, दो पूँछ और छ: पैरों वाला अजूबा बछड़ा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 28, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.