मधेपुरा
की सबसे बड़ी तिपहिया तथा चारपहिया ऑटो की एजेंसी ‘ऑटो जोन’ ने भी सिंहेश्वर मेले में अपना स्टॉल लगाया है. ऑटो जोन के
स्टॉल का उद्घाटन कल मधेपुरा नगर परिषद् के मुख्य पार्षद डॉ० विशाल कुमार बबलू ने
किया.
मौके पर
मौजूद ऑटो जोन के प्रोप्राइटर राजू सिंह तथा मोनी सिंह ने जानकारी दी कि प्रसिद्ध
सिंहेश्वर मेले के अवसर पर ग्राहकों को विशेष सुविधा दी गई है. मेले के दौरान सभी
मॉडल पर जहाँ इंश्योरेंस मुफ्त कर दी गई है वहीँ एजेंसी ग्राहकों को हरेक खरीद पर
सुनिश्चित उपहार भी दे रही है.
ऑटो
खरीदने वाले ग्राहकों की भीड़ भी स्टॉल पर लगने लगी है और कई ग्राहकों का ये भी
मानना है कि बाबा के दरबार से खरीदी गई कोई भी वस्तु शुभ होती है.
पिआजिओ ने मेले में लगाये स्टॉल में दी ग्राहकों को खास सुविधा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 19, 2015
Rating:
No comments: