मधेपुरा और कोसी के इलाके के लोगों की
सुख-शान्ति-समृद्धि के लिए मधेपुरा में एक यज्ञ का आयोजन किया गया है.
मधेपुरा
जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड के बिशनपुर अरार में 19 जनवरी तक चलने वाले ‘लक्ष्मी यज्ञ’ का आयोजन मधेपुरा व्यापार संघ
और समस्त बिशनपुर अरार निवासी की ओर से आयोजित इस भव्य यज्ञ में मुख्य रूप से
वृंदावन से महाराज जी और केदारनाथ से कई संत शामिल हो रहे हैं.
इस अवसर
पर आज सैकड़ों महिला-पुरुषों ने बिशनपुर अरार में यज्ञ स्थल पर कलश यात्रा भी
निकाली. इस अवसर पर लोगों और भक्तों की बड़ी भीड़ उपस्थित थी.
(नि० सं०)
जिले की शान्ति-समृद्धि के लिए मधेपुरा में प्रारंभ हुआ ‘लक्ष्मी यज्ञ’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 14, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 14, 2015
Rating:

No comments: