मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर मंदिर में आज दिन में
सायकिल के चोरी करने के प्रयास का आरोपी नाबालिग पकड़ा गया.
एक तो
चोरी का आरोप, ऊपर से बच्चा. लोगों ने पकड़ा तो पहुँच गए सिपाही जी. सामने कोई बड़ा
अपराधी तो है नहीं, कि हाथ-पैर फूल जाएँ. बस क्या था, सिपाही जी लगे उसे पीटने.
लप्पर-थप्पड़ की बरसात की तो कुछ बहादुर लोगों ने लाठी से पीटने की सलाह दी. किसी
ने बच्चे को माँ की गाली दी तो कई तमाशा देखने के लिए अपना जरूरी काम छोड़कर इस
ठंढी में वहीँ जम गए. किसी ने पुलिस वालों को यह नहीं कहा कि इसे थाना में दे आओ,
थानाध्यक्ष अपने हिसाब से पूछताछ करेंगे.
पिटाई
शायद लाठी से भी हो जाती, पर तबतक हमारा
कैमरा वहाँ पहुँच चुका था. लगे सिपाही जी दांते निपोरने. कुछ लोगों का कहना था कि
यदि चोर के साथ इस तरह का सलूक नहीं होगा तो वे शायद ही सुधरेंगे. पर कानून के
मुताबिक बच्चों पर आरोप साबित कीजिए, बाल सुधार गृह भेजिए. इन्हें पीटना कहीं से
सही नहीं है.
देखिये इस वीडियो
में, कैसे की पुलिस ने पिटाई. यहाँ क्लिक
करें.
(नि० सं०)
नाबालिग चोर की पुलिस ने की पिटाई (देखें वीडियो): पिटाई कितना उचित?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 18, 2015
Rating:

No comments: