ठण्ड ने जिले के लोगों को भी पूरी तरह ठंढा कर दिया
है. दो दिनों से धूप के दर्शन बिलकुल नहीं हुए और सर्द हवा ने मुश्किलें और भी बढ़ा
दीं. जिला प्रशासन ने क्लास 1 से 8 तक के बच्चों के लिए भले ही स्कूलों को बंद कर अभिभावकों
की चिंता कम करने का प्रयास किया हो, पर अब भी बच्चे क्या, बड़ों को भी ठंढ से बचकर
रहने की आवश्यकता तो है ही.
घरों से
बाहर निकलने वालों के लिए आज मधेपुरा जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन की ओर से कई
जगह अलावों की व्यवस्था की गई. मधेपुरा के अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव घूम-घूम कर
अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण करते दिखे.
जिला
मुख्यालय के कॉलेज चौक, बस स्टैंड, सदर अस्पताल के सामने, सुभाष चौक, अनुमंडल
कार्यालय के सामने, स्टेशन चौक पर प्रशासन के अलाव ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर
प्रदान की, पर यदि ठंढ इसी तरह जारी रहा तो जिला प्रशासन को अपनी तैयारी और भी
बढ़ानी पड़ सकती है.
ठंढ ने किया जीना मुहाल: प्रशासन ने जलवाया अलाव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 18, 2015
Rating:

No comments: