जनसहयोग के बिना पुलिस नहीं कर सकती अपराध नियंत्रण: एसपी

मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना के निरीक्षण के दौरान मधेपुरा के एसपी ने जहाँ पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण हेतु सतत संवेदनशील रहने का निर्देश दिया वहीँ उन्होंने पर्यावरण को मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग मानते हुए थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया.
      मौके पर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने कहा कि विधि-व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में समाज की भूमिका अहम होती है. जनसहयोग के बिना पुलिस अपराध नियंत्रण नहीं कर सकती है. इसके लिए अच्छे लोगों को सामने आना ही होगा तब ही समाज के बुरे लोगों में सुधार हो सकेगा. उन्होंने बुजुर्गों के साथ हो रहे अत्याचार को भी रोकने की आवश्यकता जताई.
      मौके पर इन्स्पेक्टर मो० एन० हक, थानाध्यक्ष आलमनगर राजेश कुमार रंजन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
जनसहयोग के बिना पुलिस नहीं कर सकती अपराध नियंत्रण: एसपी जनसहयोग के बिना पुलिस नहीं कर सकती अपराध नियंत्रण: एसपी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 14, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.