माननीय न्यायालय के अहम फैसले
के बाद जदयू के विधायक नीरज कुमार बबलू ने गंगजला
स्थित अपने आवास पर खुशियां मनाई.
नीरज कुमार बबलू की विधायिकी बरक़रार रखने के न्यायालय के अहम फैसले का स्वागत करते हुए छातापुर, सुपौल के विद्यायक नीरज कुमार बबलू ने जंगल राज का खात्मा करने की बात कही और नीतीश कुमार को लेकर भी आग उगला. बबलू के सैकड़ों समर्थकों और युथ फोरम के सदस्यों ने जहाँ जमकर जश्न मनाया. एक दूसरे को अबीर-गुलाल
लगाते हुए माननीय न्यायालय के इस
अहम फैसले का स्वागत करते हुए बबलू समर्थकों ने जहाँ जमकर पटाखे फोड़े और कई राउंड गोलियां भी चलाई.
जदयू के बागी करार दिए गए विधायक नीरज कुमार बबलू ने अपने पक्ष के फैसला
आने के बाद नीरज कुमार बबलू ने मधेपुरा टाइम्स से बात करते हुए कहा कि माननीय उच्च
न्यायालय का यह फैसला बिहार की जनता के पक्ष में है, जनता यही चाहती थी और यह
न्याय की जीत है. श्री बबलू ने कहा कि पूरे राज्य की जनता तय कर चुकी है कि हम जंगल
राज को वापस नहीं आने देंगे और नीतीश के राज का सफाया करेंगे.
उन्होंने कहा कि ये बात आज फिर साबित हो गई है कि सत्य परेशान हो
सकता है, पराजित नहीं.
देखें इस वीडियो में कैसे मनाया गया
जश्न और क्या कहा विधायक नीरज कुमार बबलू ने, यहाँ क्लिक करें.
नीरज सिंह बबलू की विधायिकी बरक़रार, जश्न: कहा, ‘फैसला नीतीश को है तमाचा’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 06, 2015
Rating:
No comments: