



ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र
के युवाओं में निःशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए समिधा ग्रुप के संदीप शांडिल्य, चिकित्सा
सेवा में उत्कृष्ट सेवा के लिए डॉ आर के पप्पू को, व्यापारी वर्ग में आदर्श
रूप से टैक्स पे करने के लिए हीरो शो रूम के मालिक असफाक आलम को
तथा मधेपुरा
शहरी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में अतिमहत्वपूर्ण
भूमिका निभाने और कई बार जान पर खेल कर अपराधियों को दबोचने वाले कमांडो टीम के
मुखिया विपिन कुमार को, खोखो खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
बनाने के
लिए खुशबू कुमारी, कर्त्तव्यनिष्ठा एवं व्यावहारिक जीवनशैली के लिए गुलाबी देवी को,
टेबुल टेनिस के कोच के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदीप श्रीवास्तव को, जिम्मेदार नागरिक का निर्वाह करते हुए लगातार टैक्स पे करने के लिए दिनेश शर्राफ
को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.
डॉ आर के पप्पू, संदीप शांडिल्य, अशफाक आलम, बिपिन कमांडो सहित आठ सम्मानित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 26, 2015
Rating:

No comments: