बी० एन० मंडल विश्वविद्यालय में आज कुलपति डा० विनोद
कुमार की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक शुरू हुई. बैठक की शुरुआत से ही एनएसयूआई
के कार्यकर्ताओं ने सभागार में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया.
एनएसयूआई
के नेता श्रीकांत राय, प्रभात कुमार मिस्टर, मनीष कुमार आदि का कहना था कि वीसी
उनलोगों के खिलाफ दर्ज कराये एफआईआर को वापस ले. गृह जिले में परीक्षा के समर्थन
में उनका धरना और तालाबंदी जायज था. कुलपति के द्वारा एनएसयूआई के नेता श्रीकांत
राय, प्रभात कुमार मिस्टर, मनीष कुमार आदि पर धरना तथा तालाबंदी करने पर पुलिस में
प्राथमिकी दर्ज कराना छात्रहित की आवाज को दबाना है. हंगामे और मांग पर कुलपति डा०
विनोद कुमार ने कहा कि छात्र संगठन यह लिखित रूप में दे कि वे भविष्य में तालाबंदी
जैसा कार्य नहीं करेंगे तो विश्वविद्यालय प्रशासन कुछ विचार कर सकती है. एनएसयूआई
के नेताओं ने इस पर विचार करने की बात कही.
उधर
हंगामे के बीच ही 2015-16 का बजट पास हो जाने की सूचना है, क्योंकि बजट पर सारे
सदस्यों की सहमति बन चुकी थी.
सिंडिकेट की बैठक में हंगामा: हंगामे के बीच बजट हुआ पास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 09, 2015
Rating:

No comments: