बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत फरवरी 2015 में होने वाली परीक्षाओं के कार्यक्रम
कुछ इस प्रकार हैं:
1. स्नातक प्रथम खंड 2014 (प्रायोगिक परीक्षा)- 04 फरवरी 2015 से विस्वविद्यालय के
अंतर्गत 57 कॉलेजों में लिए जायेंगे.
2. मेडिकल की पीजी, एम्.एस., एमडी एवं पीजी डिप्लोमा की परीक्षाएं 9 फरवरी
2015 से पूर्णियां कॉलेज केन्द्र पर आयोजित होंगी. बता दें कि बी.एन. मंडल
विश्वविद्यालय के अंतर्गत दो मेडिकल कॉलेज हैं- माता गुजरी मेडिकल कॉलेज, किशनगंज
तथा कटिहार मेडिकल कॉलेज, कटिहार.
3. स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा-
11 फरवरी 2015 से.
4. बीसीए 2013 (तीसरा व पांचवां सेमेस्टर)- 11 फरवरी 2015 से.
5. बी.एड. 2014 परीक्षा- 14 फरवरी 2015 से.
(प्रस्तुति: समीक्षा यदुवंशी)
एक्जाम अलर्ट: देखें मंडल विश्वविद्यालय में कब है कौन सी परीक्षा ?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 28, 2015
Rating:

No comments: