
नीतीश व लालू को आडे हाथ लेते उन्होंने
कहा कि राज्य में बडे भाई व छोटे भाई का नाटक चल रहा है. भ्रष्टाचार सिर चढ कर बोल
रहा है. कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि अपने जिले के
80 से 90 फीसदी मतदान केंद्रों पर
पार्टी का काम ले जाये. जब ऐसा होगा तब ही अगले विधानसभा में वहां के कार्यकर्ता टिकट
के दावेदार माने जायेगें. कहा कि उनके पार्टी का दरवाजा खुला है कार्यकर्ता पार्टी
में सम्मान के साथ जुड सकते हैं.

विजय यादव हुए रालोसपा में शामिल: कार्यक्रम के अंत में सरायगढ
भपटियाही प्रमुख विजय कुमार यादव ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता
ग्रहण की. कार्यक्रम में आज विजय के समर्थकों की तादाद भी काफी थी. विजय कुमार
यादव के पंखा (रालोसपा का चुनाव चिन्ह) का दामन थमने पर ऐसा माना जा रहा है कि
सुपौल जिले में रालोसपा या भाजपा गठबंधन ज्यादा मजबूत होगा.
'सूबे में चल रहा है बड़े और छोटे भाई का नाटक': उपेन्द्र कुशवाहा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 30, 2015
Rating:

No comments: