भाजपा नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी का
कल सहरसा में कार्यक्रम है. आने के क्रम में आज देर शाम उनके स्वागत मधेपुरा जिले के
मुरलीगंज में किया गया.
कड़ाके
की ठंढ में मुरलीगंज के गोशाला चौक पर भाजपा नेता और बिहार के पूर्व मंत्री
रविन्द्र चरण यादव ने नेतृत्व में भाजपा से जुड़े कई नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद थे.
कड़ाके की ठंढ होने के बावजूद सबों ने सुशील मोदी मोदी को फूलों की माला पहनाई और
नारे लगा कर उनका स्वागत किया.
मुरलीगंज
के भाजपा नेता रविन्द्र कुमार साह, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, छात्र नेता
स्वदेश कुमार, पूर्व विधायक अमित कुमार भारती, एबीवीपी के छात्र नेता राहुल कुमार
यादव समेत मौके पर मौजूद कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना था कि अभी तो बिहार को
बचाने के लिए आगे और भी संघर्ष है तो फिर ठंढ की परवाह किसे है.
मौके पर
एक अजीब दृश्य देखने को मिला इस भयानक ठंढ में दो बच्चे भी बीजेपी का झंडा लेकर
सड़क पर खड़े थे.
मुरलीगंज में हुआ सुशील मोदी का भव्य स्वागत: कल होंगे सुमो सहरसा में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 18, 2015
Rating:

No comments: