|नि० सं०|14 दिसंबर 2014|
मधेपुरा के अभिषेक शर्मा मधेपुरा जिला भारतीय जनता पार्टी के पंचायती राज मंच
का मंत्री बनाये गए हैं.
पार्टी के अभिषेक के सक्रिय सहयोग
को देखते हुए जिला पंचायती राज मंच के जिला अध्यक्ष आभाष आनंद झा ने अपने कार्यालय
के पत्रांक पं. रा. मं. 08/14 दिनांक 12.12.2014 के द्वारा अभिषेक शर्मा को उनके
मनोनयन की सूचना दी है.
जिलाध्यक्ष श्री झा ने पत्र में
अभिषेक शर्मा के प्रति विश्वास जताते हुए कहा है कि आपका सहयोग पार्टी के कार्य
विस्तार में सहायक होगा.
अभिषेक शर्मा बने भाजपा पंचायती राज के जिला मंत्री
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 14, 2014
Rating:

No comments: