|नि० सं०|10 दिसंबर 2014|
भारतीय जनता पार्टी पंचायती राज मंच मधेपुरा की
मंगलवार को जिला मुख्यालय के होटल ग्रीन हाउस के सभागार में हुई बैठक में कहा गया
कि बिहार सरकार पंचायती राज अधिनियम 2006 को पंगु बनाने का काम कर रही है. अधिनियम
में 29 विभागों के विकास की योजना थी, पर जंगलराज के खिलाफ अभियान चलाकर
मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार फिर अपने सारे सिद्धांतों को भूलकर उसी जंगलराज के
पोषक लालू प्रसाद के साथ गलबहियां कर बिहार को जंगलराज में ले जाने के लिए कमर कास
चुके हैं.
      भाजपा
पंचायती राज मंच के प्रदेश मंत्री सरोज झा ‘पप्पू’ और जिलाध्यक्ष आभाष आनंद झा ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी
देते हुए कहा कि वे सरकार से त्रिस्तरीय पंचायत को सशक्त बनाने के लिए अपनी मांगे
सरकार के सामने रख रहे हहिं. यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे सड़क से
सदन तक संघर्ष के लिए तैयार हैं. मौके पर मंच के प्रवक्ता हर्ष सिंधु ने जिले के
पदाधिकारियों एवं मंडल प्रभारियों की नियुक्ति से सम्बंधित सूची भी प्रकाशित की.
बैठक में छत्तीसगढ़ और जम्मूकश्मीर में में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई.
बैठक में छत्तीसगढ़ और जम्मूकश्मीर में में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी गई.
‘नीतीश का लालू के साथ गलबहियां बिहार को फिर ले जाएगा जगल राज की ओर’: भाजपा पंचायती राज मंच की बैठक 
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
December 10, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
December 10, 2014
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
December 10, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
December 10, 2014
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: