|राजीव सिंह|19 नवंबर 2014|
टेबुल टेनिस में मधेपुरा के शान बने चार खिलाड़ी एक
बार फिर नेशनल चैम्पियनशिप में अपना जौहर दिखाने के लिए जा रहे हैं.
आगामी
25 से 30 नवंबर को एलेपी, केरल में जूनियर नेशनल टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में
मधेपुरा की पायल कुमारी और रियांशी गुप्ता भाग लेंगी और आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा
में 22 से 27 दिसंबर में सब-जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में रियांशी गुप्ता, मास्टर
शिवम और हर्ष राज भदौरिया होंगे वहीँ पौण्डिचेरी में 12 से 17 जनवरी 2015 को होने
वाली सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में पायल कुमारी और रियांशी गुप्ता अपना दमखम
दिखायेगी.
बता दें
कि मधेपुरा की पायल कुमारी अबतक 21 बार बिहार का प्रतिनिधित्व और रियांशी गुप्ता
17 बार विभिन्न प्रतियोगिताओं ने बिहार का नेतृत्व कर चुकी हैं.
इन
खिलाड़ियों के साथ जाने वाले गत 25 वर्षों से मधेपुरा के टेबुल टेनिस प्रशिक्षक और
सहायक सचिव, बिहार टेबुल टेनिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय प्रतियोगिता के
निर्णायक मंडली में रहेंगे.
नेशनल टीटी प्रतियोगिता के लिए मधेपुरा से चार खिलाड़ी चयनित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 19, 2014
Rating:

No comments: