|नि० सं०|12 नवंबर 2014|
बिहार आई.टी. सेवा संघ के मांगों को राज्य सरकार द्वारा उपेक्षा किये जाने के विरोध में बिहार आई.टी. सेवा संघ के
संविदा कर्मियों की सांकेतिक हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी
चली. वेतन वृद्धि समेत अपनी 6(छः) सूत्री
मांगों के समर्थन में मधेपुरा समाहरणालय के सामने दो दिन चलने
वाले इस हड़ताल में कई दर्जन आईटी सहायक तथा कार्यपालक सहायकों ने भाग लिया. हड़ताल कल समाप्त
हो गई और हड़ताल पर बैठे संविदाकर्मियों ने कल डीएम को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन
देकर सरकार का ध्यान अपनी
समस्याओं की ओर आकृष्ट करने का प्रयास किया.
आईटी सहायक तथा कार्यपालक सहायकों की हड़ताल का दूसरा दिन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 12, 2014
Rating:
No comments: