मधेपुरा में आज साधू वासवानी का जन्मदिवस को शाकाहार
दिवस मनाये जाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साधू वासवानी सत्संग
मधेपुरा ने लोगों से 25 नवंबर को शाकाहार दिवस मनाने की अपील की और आज इस सम्बन्ध
में एक शान्ति यात्रा भी निकाली गई.
शांति
यात्रा में शामिल सैंकडों लोग शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए ‘शाकाहार, उत्तम आहार’ का सन्देश लोगों को दे रहे थे. कार्यक्रम
का उदघाटन डा० शिव नारायण यादव के द्वारा की गई.
शान्ति यात्रा में पामा (डीहटोला), पतरघट, सहरसा
सत्संग मंडली के राजेन्द्र विश्वास, मुकेश कुमार, वरुण सर, विक्रम कुमार, निर्मल
सुल्तानियां, स्नेहा, प्रमिला, देवी विश्वास, किरण सुल्तानियां, अरूण सुल्तानियां,
भावना मिश्रा, सरोज अग्रवाल, स्मृति समेत सैंकडों लोग शामिल थे.
साधू वासवानी के जन्मदिवस को ‘शाकाहार दिवस’ मानाने की अपील: निकाली रैली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 23, 2014
Rating:

No comments: