तीसरे दिन के अनशन में अनशनकारियों की हालत बिगड़ी: पर देर शाम अनशन टूट गया

|अमित कुमार|11 नवंबर 2014|
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अन्तर्गत सिनेमा हॉल चौक के समीप रविवार को रामजानकी ठाकुरबाडी जमीनी विवाद को लेकर जारी तीसरे दिन में एक अनशनकारी संत दास की हालत काफी बिगड़ गई थी. पर देर शाम स्थानीय कुछ नेताओं और थानाध्यक्ष के प्रयास से अनशनकारियों ने अनशन समाप्त कर दिया.
घटना तब उग्र रूप धारण कर लिया जब स्थानीय के० पी० कॉलेज के प्रो० रामशरण यादव द्वारा रामजानकी ठाकुरबाडी की जमीन को अतिक्रमण कर लेने पर आक्रोशित लोगो ने एन एच 107 को जाम कर प्रो० रामशरण यादव के विरूद्ध जाम कर नारे बाजी की थी. जाम से निजात दिलाने एवं प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंचे अनुमंडल अधिकारी बिमल कुमार सिंह एवं स्थानीय प्रशासन की पहल को नाकाम करते हुए प्रदर्शनकारियों ने आमरन अनशन शुरू कर दिया था. अनशन पर ठाकुरबाडी के महंथ सियाशरण दास, संत दास, सुर दास, योग नारायण दास, कृष्ण दास एवं उनके सहयोगी साधु संत आमरण अनशन जारी रखे हुए थे.
पर आज अनशन के समर्थन में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता प्रो० रविन्द्र चरण यादव एवं जिला योजना समिति सदस्य सह नपं पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ जी पहुंचे. मौके पर पूर्व मंत्री अनशनकारियों के स्थिति से अवगत हुए. उन्होने इस समस्या को वरीय पदाधिकारी के पास रखने की बात कही.  श्री श्वेत कमल ने अनशनकारीयों के स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि पदाधिकारियों को जल्द से जल्द इस समस्या का निदान करना चाहिए. 
अनशनकारियों के समर्थन में पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सचिदानंद यादव, शिक्षक संघ राज्य प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, उपेन्द्र आनंद, उमेशचन्द्र यादव, मानव शक्ति बिहार मंच संस्थापक राणा कुमार, मानव शक्ति बिहार मंच संयोजक दिलिप यादव, महादेव यादव, मदन कुमार यादव, उदय कुमार चैधरी, शेर सिंह यादव, गुडडु साह, मनोज साह, महावीर प्रसाद मंडल, दिवाकर लाल दास, सुभाष यादव, मनमोहन कुमार, विभीषन यादव, शत्रुघ्न गुप्ता, शिवना० यादव, कृष्ण दास, राधेश्याम यादव, श्यामानंद यादव, कुन्दन यादव, संताष यादव, रंजीत कुमार सहित अन्य नगरवासी अनशनकारीयों के समर्थन में लगातार मौजूद थे.
अनशनकारियों के स्वास्थ्य की लगातार जांच कर रहे मुरलीगंज पीएचसी के चिकित्सक डा० अमित अमर ने बताया कि अनशनकारीयों की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. डा० अमित अमर ने आशंका जताई थी कि अगर आज अनशन समाप्त नही हुआ होता तो अनशनकारी की तबियत और भी बिगड़ सकती थी.
        इस दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंचलधिकारी रामावतार यादव, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश दल बल के साथ मुस्तैद रहे और अंत में समर्थकों के प्रयास से ही अनशन खत्म हुआ. 
तीसरे दिन के अनशन में अनशनकारियों की हालत बिगड़ी: पर देर शाम अनशन टूट गया तीसरे दिन के अनशन में अनशनकारियों की हालत बिगड़ी: पर देर शाम अनशन टूट गया  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 11, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.