तीसरे दिन के टूर्नामेंट में खेला गया पहला सेमीफायनल

|नि० सं०|11 नवंबर 2014|
जिला मुख्यालय के रास बिहारी हाई स्कूल के मैदान में चल रहे स्व० मिथुन- निशांत कुमार राजा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन सोमवार को पहला सेमीफायनल मैच तुनियाही और पथराहा के बीच खेला गया.
      पथराहा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.5 ऑवर में 78 रन बनाये. पथराहा की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे सनी आनंद, जिन्होंने 34 गेंदों में 30 रनों का योगदान किया.
      जवाब में तुनियाही की टीम ने 14.3 ऑवर में 81 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया. तुनियाही की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे सोनू कुमार, जिन्होंने 29 गेंदों पर 23 रन बनाये. मैं ऑफ द मैच उप-विजेता टीम के सनी आनंद बने जिहोनें अपनी टीम के लिए 30 रन बनाये और 4 ऑवर में 6 रन देकत तीन विकेट झटके.
      इस मौके पर वार्ड पार्षद सह सपा बिहार राज्य कार्यकारिणी सदस्य ध्यानी यादव, समाजसेवी राजेन्द्र राय, रामचंद्र यादव, धीरेन्द्र यादव, मानिक यादव, माधव यादव, मनोज यादव समेत कई खेल-प्रेमियों की उपस्थिति रही.
तीसरे दिन के टूर्नामेंट में खेला गया पहला सेमीफायनल तीसरे दिन के टूर्नामेंट में खेला गया पहला सेमीफायनल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 11, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.