|डिक्शन राज|26 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में बीती
रात चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए के भागवत चौक स्थित गायत्री इल्कट्रोनिक मोबाईल
सेंटर की दुकान से ढ़ाई लाख का मोबाइल, बिजली का समान समेत कुछ नकद रूपये की चोरी कर ली.
मिली जानकारी के अनुसार दुकान का
मालिक मंटु कुमार जब आज सुबह में अपनी दुकान आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ पाया. दूकान
के सारे मोबाईल, कुछ बिजली के सामान और गल्ला में रखे रूपये गायब थे. कुल मिलाकर 131
मोबाइल की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गयी जिसमें सैमसंग के मोबाइल सेट, नोकिया, स्पाइस, जेन, कार्बन आदि थे.
सूचना मिलते ही गम्हरिया थानाध्यक्ष
मनीष कुमार ने घटना स्थल की जाँच करवाई. गम्हरिया थाना के एसआई अरूण कुमार चौधरी ने
घटना स्थल के साथ कई अन्य जगहों की छानबीन की. लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. दुकान
मालिक मंटु कुमार के आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
गम्हरिया में मोबाइल सेंटर में ढाई लाख की चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 26, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 26, 2014
Rating:

No comments: