जिले भर में सिर्फ 63 पटाखा विक्रेताओं को पटाखा बेचने का मिला लायसेंस: मधेपुरा में जांच को निकले अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष
|मुरारी कुमार सिंह|22 अक्टूबर 2014|
जिला प्रशासन के द्वारा लायसेंस अनिवार्य कर देने के
बाद आवश्यक कागजातों के साथ आवेदन देने वाले अब तक कुल 63 खुदरा पटाखा को पटाखा
बेचने की अनुमति दे दी गई.
जिलाधिकारी गोपाल मीणा के आदेशानुसार जिला
मुख्यालय में आज इस बात की जांच करने कि क्या बिना लायसेंस के भी कोई पटाखा बेच
रहा है, मधेपुरा के अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव और सदर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह
ने घूम-घूम कर दुकानदारों के लायसेंस की जांच की.
जांच के
क्रम में अधिकारियों ने लायसेंस में दिए शर्तों की भी जांच की और पाया कि शहर में
लायसेंसधारी दुकानदार ही अस्थायी रूप से पटाखा की बिक्री कर रहे हैं.
जिले भर में सिर्फ 63 पटाखा विक्रेताओं को पटाखा बेचने का मिला लायसेंस: मधेपुरा में जांच को निकले अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 22, 2014
Rating:

No comments: