मधेपुरा में ‘हैप्पी बर्थ डे टू यू बजरंगबली’

|मुरारी कुमार सिंह|22 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा जिला मुख्यालय के पुरानी कचहरी स्थित हनुमान मंदिर में आज श्रद्धालुओं ने हनुमान जयंती श्रद्धापूर्वक मनाया.
      दोपहर से ही महिला तथा पुरुष श्रद्धालु बड़ी महावीर स्थान में एकत्रित होने लगे और फिर भक्तिपूर्ण माहौल में श्रद्धालुओं ने हनुमान जयंती मनाकर उनसे सुख और समृद्धि देने की प्रार्थना की. इस दौरान भक्तों ने मारूतिनंदन को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का भी जाप किया.
      शाम में कई श्रद्धालुओं ने केक काटकर 1 करोड़ 85 लाख 58 हजार 113वां जन्मदिन मनाया. केक काटने के दौरान बच्चों ने तालियाँ बजाकर गाया, हैप्पी बर्थ डे टू यू बजरंगबली.
      धर्मग्रंथों के अनुसार अप्सरा पुंजिकस्थली (अंजनी नाम से प्रसिद्ध) केसरी नामक वानर की पत्नी थी. वह अत्यंत सुंदरी थी तथा आभूषणों से सुसज्जित होकर एक पर्वत शिखर पर खड़ी थी। उनके सौंदर्य पर मुग्ध होकर वायु देव ने उनका आलिंगन किया. व्रतधारिणी अंजनी बहुत घबरा गयी किंतु वायु देव के वरदान से उसकी कोख से हनुमान ने जन्म लिया. हनुमानदेव को भगवान शंकर का आंशिक अवतार भी माना गया है.
मधेपुरा में ‘हैप्पी बर्थ डे टू यू बजरंगबली’ मधेपुरा में ‘हैप्पी बर्थ डे टू यू बजरंगबली’ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 22, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.