|डिक्शन राज|28 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा सहित पूरे जिले में हो रहे छठ के पर्व को
लेकर प्रशासन गंभीर है. मधेपुरा में जहाँ लगभग रोज ही उच्चाधिकारियों और मुख्य
पार्षद के द्वारा विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है वहीँ जिले के अन्य
प्रखंडों में भी प्रशासनिक पदाधिकारी घाटों की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं
और जहाँ कोई कमी दिखाई देती है उसे दूर करवाने हेतु आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं.
इसी
क्रम में आज गम्हरिया प्रखंड में घाटों का मुआयना करने जिला पंचायती राज
पदाधिकारी खुर्शीद आलम अंसारी पहुंचे. मौके पर उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी
पूजा कुमारी और अंचलाधिकारी अरूण कुमार, थानाध्यक्ष मक़सूद अशर्फी भी मौजूद थे. घाटों की स्थिति को देखकर अधिकारी
संतुष्ट हुए और कई आवश्यक निर्देश भी दिए.
कल छठ
पर्व के तीसरे दिन संध्या में सूर्य को श्रद्धालुओं के द्वारा अर्ध्य दिया जाएगा
जिसमें जिले भर के छठ घाटों पर भारी भीड़ उमड़ने की सम्भावना है और इसके मद्देनजर
सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को कायम रखने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पूर्व से ही
ध्यान रखा जा रहा है.
गम्हरिया में अधिकारियों ने लिया छठ घाट का जायजा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 28, 2014
Rating:

No comments: