|नि० सं०|29 अक्टूबर 2014|
जिला मुख्यालय के बायपास रोड स्थित चन्द्र-तारा मेमोरियल हॉल में B.N.M.U
क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय
के व्यवसायिक शिक्षक
की एक बैठक दुर्गाकांत चौधरी के
अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
बैठक को
संबोधित करते हुए दुर्गाकांत चौधरी ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षक की
दयनीय स्थिति को देखते हुए छात्र और शिक्षक के हित में कार्य करने हेतु एक संघीय ढांचा का निर्माण किया गया, जिसका नाम व्यवसायिक शिक्षक संघ
B.N.M.U रखा गया है. जिसमे सर्वसम्मति से निम्नांकित शिक्षकों को पदभार प्रदान किया गया है: अध्यक्ष के० के० भारती, उपाध्यक्ष मितेश कुमार सिंह, सचिव
आशुतोष कुमार मिश्रा, सह सचिव संजीव कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, मीडिया प्रभारी संदीप शांडिल्य, कार्यकारिणी
उत्तम मिश्रा, मनमोहन माधव,
रोहित कुमार झा, सतीश आनंद, संरक्षक राहुल कुमार, डी. के. चौधरी, संदीप शांडिल्य, पंकज ठाकुर, आदेश चौहान के रूप में पदभार सौपा गया.
मीडिया प्रभारी समिधा ग्रुप के निदेशक
संदीप शाण्डिल्य के विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि प्रथम बैठक में निम्न प्रस्ताव और सुझाव पारित किया
गया:
1. सभी व्यवसायिक पाठ्यक्रम का सत्र
नियमित किया जाए.
2. कॉलेज में समय समय पर वर्कशॉप और
सेमिनार का आयोजन किया जाए.
3.
व्यवसायिक पाठ्यक्रम के सिलेबस का
मॉडिफिकेशन हो.
4. UGC
के पत्रांक संख्या F10-1/2009 Dated: Feb-2010 के अलोक में शिक्षकों के वेतन भुगतान की व्यवस्था की जाए.
5. व्यवसायिक शिक्षा के उतरपुस्तिका
का मूल्यांकन सम्बन्धित शिक्षको के द्वारा हो.
6. प्रत्येक महाविद्यालय में अलग BCA विभाग हो.
7. प्रयोगिक परिक्षा नियमपूर्वक
संचालित हो.
8. वर्ग की अवधि 90 मिनट से घटा कर 60 मिनट की जाय.
साथ ही संदीप शाण्डिल्य ने जानकारी दी
की इस संघीय चुनाव में BNMU
के अंतर्गत सभी कॉलेज के शिक्षको ने हिस्सा लिया और अगली बैठक 9/11/2014 को सहरसा में आयोजित की जाएगी.
व्यवसायिक शिक्षक संघ का गठन: निर्वाचित हुए पदाधिकारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2014
Rating:

No comments: