|नि.सं.|24 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा में दीपावली सुखद वातावरण में संपन्न हो
गया. पूरे जिले में कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. लोगों ने
शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली मनाते हुए लक्ष्मी की आराधना की.
इस बार
नगर परिषद् क्षेत्र में सफाई अन्य सालों की तुलना में बेहतर थी. स्वच्छता
अभियान
अपेक्षाकृत कारगर दिखा. लोगों ने दीपावली की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी थी. शाम
होते ही सारा शहर जगमग हो गया और घरों में पूजा-अर्चना का दौर प्रारम्भ हो गया.

अन्य
वर्षों की तुलना में पटाखे कम छोड़े जाने के समाचार हैं. पर सजावट के मामले में इस
बार भी चाइनीज बल्वों का बोलबाला रहा और दीयों की संख्यां में लगातार इस वर्ष भी कमी
नजर आई.
हालाँकि शराब की दुकानें खुली रहने के कारण कई गुप्त जगहों पर जुए के साथ
शराब का दौर भी चलने की सूचना है. कुल मिला कर मधेपुरा में दीपों का त्यौहार
दीपावली शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.
जगमग हुआ मधेपुरा: ‘लक्ष्मी घर, दरिद्र बाहर’ की कामना के साथ दीपावली संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 24, 2014
Rating:

No comments: