दीपावली भले ही बिना किसी बड़ी दुर्घटना के सम्पन हो
गया हो, पर जिले में दुर्घटनाओं का दौर जारी है. आज सुबह जिला मुख्यालय से महज एक
किलोमीटर दूर एक सुमो और बोलेरो की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर का आलम ये रहा कि जहाँ
सुमो के कई पार्ट्स क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर बिखर गए वहीं बोलेरो गड्ढे में जाकर
एक पेड़ से टकरा गई.
घटना
अभी करीब साढ़े नौ बजे सुबह की है. जिला मुख्यालय से महज करीब एक किलोमीटर बस
स्टैंड से आगे मधेपुरा-पूर्णियां सड़क पर टाटा सुमो (BR 19B 2304) और महिंद्रा बोलेरो (BR 11H 9276) की आमने सामने की टक्कर हो
गई. दोनों ही वाहनों को खासी क्षति पहुंची और बोलेरो तो गड्ढे में जाकर पलटने से
बाल-बाल बच गई. इस दुर्घटना में सबसे सुकून देने वाली बात ये रही कि दोनों वाहनों
में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं.
अभी-अभी: सुमो और बोलेरो की भीषण टक्कर, गड्ढे में गिरकर बोलेरो पेड़ से टकराई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 24, 2014
Rating:

No comments: