|अमित कुमार|25 अक्टूबर 2014|
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे सफाई अभियान को लेकर
मुरलीगंज में सेंट स्टीफन्स आवासीय विधालय
टेढामोर मधेपुरा के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. सफाई अभियान में मुरलीगंज प्रखंड
स्थित दुर्गा चौक से रहिका टोला वार्ड न0 13 तक मुख्य मार्ग एन एच 107 के किनारे फैले
कूड़ा-कचरा को एकत्रित कर थैला के माध्यम से शहर के बाहर जमा किया गया. सफाई अभियान
के दौरान सेंट स्टीफन्स आवासीय विधालय टेढामोर में अध्ययनरत विभिन्न गाँव के छात्र,
छात्रा एवं विधालय
के प्राचार्यो के एन एच 107 के बगल में अवस्थित दुकानदारों एवं लोगों से घर एवं दुकान
से रोज फैलने वाले कचरे को एक निश्चित बर्तन में जमा करने की अपील की.
सफाई
अभियान में उपस्थित नगर पार्षद सह जिला योजना समिति के सदस्य श्वेत कमल बौआ जी ने लोगो
को घर एवं दुकान के जमा कचड़े को नगर पंचायत के सफाई कर्मी के आने पर उसे दे देने की
बात कही, ताकि
कचडा शहर के बाहर के जगह पर चला जाय और शहर स्वच्छ एवं साफ दिखाई दें.
सफाई अभियान
में सेंट स्टीफन्स आवासीय विधालय टेढामोर के निदेशक सौरभ कुमार, प्रधानाचार्य अर्जुन आर्या,
कॉर्डिनेटर अनमोल कुमार,
विधालय के छात्रा जिया
कुमारी, प्रिया
कुमारी, पल्लवी
कुमारी, काजल
कुमारी, प्रीति
कुमारी, छात्र
अमित कुमार नवटोलिया, अभिमन्यु कुमार परमांदपुर, श्रवण कुमार टेढामोर, नीतिश कुमार खिरखिरया, निवास कुमार कडहरा,
नितिश कुमार पोखराम,
गोलू कुमार,
दिलखुश कुमार,
प्रिंस कुमार,
सहित अन्य छात्रों
ने अपनी भूमिका दिखाई. मौके पर बच्चो के साथ युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव,
वार्ड पार्षद सह राजद
नगर अध्यक्ष शलेन्द्र कुमार कालेन्द्र, राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, शिक्षक संघ राज्य प्रतिनिधि
विश्वजीत कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष डिम्पल पासवान, मंजूर आलम, रवीन्द्र यादव, सामाजिक समरसता मंच के अध्यक्ष
मो० अफरोज अहमद, जदयू के पवन कुमार यादव, विकास कुमार, दिपो यादव, बबलू यादव, सहित प्रखंड के नगर पंचायत कर्मी भी सक्रिय दिखे.
मुरलीगंज में सेंट स्टीफन्स स्कूल भी उतरा सफाई अभियान में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 25, 2014
Rating:

No comments: