छठ कि धूम सिर्फ जिला मुख्यालय ही नहीं, पूरे जिले
में रही. प्रखंडों और हर गाँव में आस्था के इस महापर्व को श्रद्धालुओं ने पूरे
नेम-निष्ठा के साथ मनाया.
जिले के
सभी 13 प्रखंडों में चिन्हित घाटों पर भी जिला प्रशासन की तरफ से इंतजाम संतोषजनक
थे. प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष ने कई बार घाटों का जायजा लिया. जिले के
गम्हरिया, मुरलीगंज, सिंहेश्वर, आलमनगर आदि प्रखंडों में अवस्थित घाटों पर लोगों
की बड़ी भीड़ नजर आई और जिले के कई घाटों की सजावट भी इस अवसर पर अभूतपूर्व रही.
उधर
श्रद्धालुओं ने भी चार दिन मनाये जाने वाले इस पर्व को पूरी श्रद्धा से मनाया.
नहाय-खाय, खरना, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य और आज उदीयमान सूर्य को अर्ध्य
प्रदान करने से साथ ही छठ का समापन हो गया.
प्रखंडों में भी रही छठ की धूम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 30, 2014
Rating:

No comments: