22वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस के कार्यशाला का हुआ आयोजन

|अमित कुमार|10 सितम्बर 2014|
22वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस 2014 का प्रखंड स्तरीय दिशा निर्देशन सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को बीएल इंटर स्तरीय विद्यालय में किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीएल इंटर स्तरीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा० रूद्रधर झा नवल ने किया.
            विज्ञान शिक्षक सह जिला समन्वयक कृष्ण कुमार ने बताया कि कार्यशाला में मुरलीगंज एवं कुमारखंड के सभी मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कार्यशाला का मुख्य उद्येश्य मौसम एवं जलवायु को समझना है. उन्होंने बताया कि इसके 6 उप विषय हैं. किन्ही एक विषय पर छात्र समूह अपना अपना परियोजना बनाकर जिला स्तरीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस में प्रस्तुतीकरण करेंगे. यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है और इसका मुख्य उद्येश्य है बच्चों में वैज्ञानिक जागरूकता फैलाना, वैज्ञानिक चेतना जगाना एवं सीखने की विधि को उजागर कर हुनर पैदा करना है.    
        जिला समन्वयक ने शिक्षकों को परियोजना निर्माण करने एवं प्रस्तुतीकरण करने का भी तकनीकी प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षक विद्यालय के शिक्षक उपेन्द्र कुमार यादव एवं योगेन्द्र मुरहो उच्च विद्यालय के कैलाश प्रसाद यादव थे.
धन्यवाद ज्ञापन शैक्षिक समन्वयक सुनिल कुमार ने किया. मौके पर बीईओ इन्द्रदेव मिश्र, प्रभात कुमार अनील कुमार साह, दिलीप कुमार यादव, जय प्रकाश सुधांषु, मो.ईलयास, प्रियंवदा सहित लगभग 80 विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक भी मौजूद थे.
22वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस के कार्यशाला का हुआ आयोजन 22वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस के कार्यशाला का हुआ आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 10, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.