मजदूरी नहीं मिली तो पदाधिकारी के कार्यालय के बरामदे पर सोकर किया विरोध

|मुरारी कुमार सिंह|12 सितम्बर 2014|
मधेपुरा जिला सांख्यिकी विभाग में अस्थाई रूप से काम करने वाले चालक को हटा दिए जाने के बाद जब उसे विगत दो महीने की मजदूरी नहीं मिली तो विरोध स्वरुप चालक आज जिला समाहरणालय स्थित जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के कार्यालय के सामने बरामदा पर सोकर अपना अनशन शुरू कर दिया.
     मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नं. 3 के निवासी दिनेश कुमार दास ने बरामदा पर सोकर की बताया कि उसने जिला सांख्यिकी कार्यालय में जीप चालक के रूप में काम किया था. अब सरकारी ड्राइवर आ गया तो उसकी नौकरी समाप्त हो गई है, पर उसे उसके दो महीने के बकाए मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया और उसे दौड़ाया जा रहा है. दिनेश कुमार दास ने कहा कि जब तक उसके रूपये नहीं मिलेंगे वह इसी तरह बरामदे पर सोया रहे
मजदूरी नहीं मिली तो पदाधिकारी के कार्यालय के बरामदे पर सोकर किया विरोध मजदूरी नहीं मिली तो पदाधिकारी के कार्यालय के बरामदे पर सोकर किया विरोध Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 12, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.