|अमित कुमार|02 सितम्बर 2014|
कोसी एक्सप्रेस के मुरलीगंज तक विस्तार होने के बाद
जब यह ट्रेन पहली बार दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो लोगों ने यहाँ ढोल
नगारे से इसका स्वागत किया और जब यह ट्रेन आज सुबह मुरलीगंज से खुली तो लोग वहाँ
भी अपनी खुशी का इजहार कुछ अलग ढंग से ही किया.
सुबह
03.25 बजे मुरलीगंज से ट्रेन खुलने से पहले वहां मौजूद आम लोग और रेल संघर्ष समिति
के सदस्यों ने वहां पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया. रेल संघर्ष समिति के दिनेश
मिश्र, बिनोद बाफना, हेल्पलाइन के अध्यक्ष संजय सुमन, सचिव विकास आनंद, युवा राजद प्रखंड
अध्यक्ष डिम्पल पासवान, वार्ड पार्षद विजय यादव समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि
हमारा संघर्ष काम आया और आखिर सरकार ने हमारी समस्या को समझा.
पटाखों के शोर में कोसी एक्सप्रेस मुरलीगंज से खुली तो लोगों ने कहा हुआ सपना पूरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 02, 2014
Rating:

No comments: